पूर्वी सिंहभूम :पिछले 6 माह से हल्दीपोखर रेलवे साइडिंगके समीप बसे घुनिया पाड़ा के लोगों ने स्थानीय मुखिया देवी कुमारी भूमिज के नेतृत्व में डीआरएम के नाम पत्र देने के बावजूद हल्दीपोखर रेलवे साइडिंग में जमे पानी को नहीं निकाला गया. घुनिया पाड़ा के एक दर्जन घर पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं. कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को घटना की सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी पहुंचे और विकट परिस्थिति को देखते हुए रेलवे ठेकेदार को जल्द से जल्द पानी निकासी करने को कहा.
घुनिया पाड़ा के नाराज ग्रामीणों ने रेलवे साइडिंग के मुख्य गेट को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. मानसा कैवर्त का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही से रेलवे साइडिंग के समीप पुराने रेलवे पुलिया को बंद कर दिया गया. इसके कारण रैयतदारों की जमीन जलमग्न हो गया है. एक दर्जन घर में पानी घुस गया है. नाराज ग्रामीणों ने रेलवे साइडिंग का काम बंद कराते हुए तत्काल पानी की निकासी की मांग की है.
मुखिया ने कहा- पानी की विकासी होनी चाहिए
मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने कहा कि तीन बार डीआरएम के नाम पत्र सौपा गया. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले 5 दिन पहले डीआरएम के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा गया कि जल्द से जल्द पानी की निकासी होनी चाहिए. लगातार हो रही बारिश से घुनिया पाड़ा पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है.