जमशेदपुर : शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह के पास गैंताडीह गांव की रहनेवाली प्रीति हांसदा उर्फ सोना ने गुरुवार को मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके लिये उसने इंसटाग्राम का सहारा लिया था. उसने इंस्टाग्राम पर लाइवल स्ट्रीमिंग करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और सभी को चकित कर दिया.
प्रीति ने अपनी पहचान डांसर के रूप में बनायी थी. उसके फॉलोवर्स भी काफी थे. गुरुवार को जब उसने इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, तब लोगों को लगा कि शायद वह किसी नये डांस को करनेवाली है. जबतक किसी को कुछ समझ में आता उसके पहले ही उसने फांसी लगाकर जान दे चुकी थी.
फिर अफसोस जताने लगे लोग
प्रीति के आत्महत्या कर लेने के बाद लोगों के पास अफसोस जताने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं था. इसके बाद लोग इंस्टाग्राम पर कमेंट करने लगे.
पहले पति को छोड़कर कर ली थी दूसरी शादी
प्रीति के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी शादी पहले गैंताडीह के रहनेवाले एक युवक से हुई थी. उससे उसका एक बच्चा भी है. इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली. दूसरी शादी के बाद वह मुंबई में रहने लगी थी. मुंबई में वह अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही थी.
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं
आखिर प्रीति ने आत्महत्या क्यों कर ली. इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है. घटना के बाद करनडीह और इसके आस-पास के इलाके प्रीति का आत्महत्या कर लेना चर्चा का विषय बना हुआ है.