जमशेदपुर : मिर्गी का बीमारी किसी के लिए कैनाल में स्नान करते समय कितना घातक साबित हो सकता है इसका उदाहरण रविवार को देखने को मिला. सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा रामगढ़ कॉलोनी की रहनेवाली सोमवारी (20) स्नान करने कैनाल में गई हुई थी. अचानक से उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी डूबने से मौत हो गई.
घटना के बाद परिवार के लोग युवती को कैनाल से निकालकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे हुए थे. यहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
घर नहीं लौटने पर परिजन निकले थे खोजने
सोमवारी के घंटों घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग परेशान हो गए और उसे खोजने के लिए घर से निकले थे. इस बीच कैनाल पहुंचने पर पता चला कि स्नान करते समय समय उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था और वह डूब गयी.
पति ने कहा तीन माह से थी बीमारी
पति सहदेव हेंब्रम ने कहा कि पत्नी सोमवारी को पिछले तीन माह से मिर्गी की बीमारी थी. उसका इलाज भी कराया जा रहा था. घटना के बाद से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.