मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के सीहोर मुंगावली गांव में ढाई साल की श्रृष्टि कुमारी खेलते समय खेत के बोरवेल में गिर गयी थी. अंततः भारी मशक्कत के बाद बच्ची को गुरुवार की शाम तीसरे दिन बाहर निकाल लिया गया है. बच्ची को बाहर निकालने के लिये बोरवेल के ठीक समानांतर दिशा में जेसीबी से गड्ढ़ा कर बच्ची को बाहर निकालने के काम किया गया. इस दिशा में बुधवार से ही रेस्क्यू टीम काम कर रही थी.
बोरवेल से बाहर निकालने के बाद श्रृष्टि को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे देश के लोग बच्ची के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. बच्ची मंगलवार को दिन के एक बजे खेलते समय खेत के खुले बोरवेल में गिर गयी थी. घटना के समय मां बगल में ही थी, लेकिन मां को जबतक पता चलता उसके पहले ही बच्ची बोरवेल के भीतर गिर चुकी थी.
20 फीट से 100 फीट नीचे खिसक गयी थी बच्ची
बच्ची को बाहर निकालते समय ही बच्ची 10 फीट तक बाहर आने के बाद 100 फीट नीचे खिसक गयी थी. गुरुवार की सुबह से ही बच्ची को ऑक्सीजन देकर रखा गया था. उसे बाहर निकालने के बाद जिला प्रशासन बच्ची को ठीक करने की पहल कर रही है. इसके लिये डॉक्टरों की टीम को भी लगा दिया गया है.