पूर्वी सिंहभूम : सीबीएसई 10वीं परीक्षा के घोषित परिणाम में विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हल्दीपोखर का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. विद्या भारती इंग्लिश स्कूल से इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में कुल 67 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें प्रथम श्रेणी से 48, द्वितीय श्रेणी से 18 और तृतीय श्रेणी से एक छात्र उत्तीर्ण होकर शत-प्रतिशत रिजल्ट पाने में कामयाब रहे.
विद्यालय की स्वीटी मंडल 94% अंक लाकर विद्यालय टापर बनी. इशरा निगार 93% व सुमिता माझी 89% अंक लाकर द्वितीय औक तृतीय टॉपर बनने का श्रेय हासिल किया.
स्कूल का नाम रोशन किया
विद्यालय के अच्छे प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 छात्रों में रीमा भगत 87%, रॉबिन गोप 87%, उमा मजूमदार 86%, सरोज कुमार गोप 85%, चिन्मय मंडल 83%, वर्षा भट्टाचार्य 83%, हुजैफा आलम 80% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है.
प्रिंसिपल ने क्या कहा
विद्यालय के प्रिंसिपल सलीम आजाद ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि लगातार कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में विद्या भारती इंग्लिश स्कूल हमेशा टॉप पर रहा है. प्रतिवर्ष शत-प्रतिशत रिजल्ट देने में सफलता हासिल हुई है. इसका श्रेय उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन को दिया है.