AFRICA NEWS : साउथ अफ्रीका केप टाउन की रहनेवाली निकिता कालुबी (25) से मनचले ने छेड़खानी की. अश्लील कमेंट किया. इसका जवाब जब निकिता ने नहीं दिया तब मनचले ने उसकी आंख पर ईंट से हमला कर फोड़ दिया. घटना के बाद निकिता को इलाज के लिए भर्ती कराने पर डॉक्टर को उसकी आंख निकलनी पड़ी.
