चक्रधरपुर : तमिलनाडु में धागा कंपनी में काम करने गयी कई युवतियां परेशान हैं. युवतियों का आरोप है की उन्हें बंधक बनाकर रख लिया गया है और उनसे जबरन काम करवाकर उनका शोषण किया जा रहा है. यह मामला जिला प्रशासन से लेकर सीएम तक के संज्ञान में दे दिया गया है. जिसके बाद युवतियों को छुड़ाने की कवायद तेज कर दी गयी है.
जिला परिषद ने की पहल
पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी और तांतनगर समेत अन्य इलाकों की करीब दर्जन भर महिलाएं और युवतियां तमिलनाडु की धागा कंपनी में काम करने गई थी. युवतियों का आरोप है की वहां उनके साथ शोषण हो रहा है. इस संदर्भ में मंझारी जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने झारखंड के सीएम समेत तमिलनाडु के सीएम, डीजीपी, श्रम आयुक्त, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम आदि को ट्वीट कर और ज्ञापन सौंप कर मामले से अवगत कराया गया है. जिले से काम करने तमिलनाडु गईं महिलाओं को सुरक्षित वापस घर लाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है.
जिले में ही मिले रोजगार
साथ ही सरकारी और विभिन्न कंपनियों के स्तर पर हो रहे मानव तस्करी पर रोक लगाने, नौकरी रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में भेजने की प्रथा को बंद कराने के साथ ही जिले व झारखंड के लोगों को झारखंड में ही नौकरी रोजगार देने की मांग की है.