जमशेदपुर : रेलवे की ओर से बिलासपुर स्टेशन के पास विकास कार्य कराए जाने को लेकर मेगा ब्लॉक लेने की योजना बनाई गई है. इसको लेकर रेल यात्रियों को तत्काल किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो इसी को ध्यान में रखते हुए गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन को कई दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि हावड़ा-मुंबई गीतांजिल एक्सप्रेस ट्रेन को 13 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
कई ट्रेनों का बदला गया मार्ग
बिलासपुर स्टेशन से होकर 11 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकेगा. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से कई यात्री ट्रेनों का मार्ग ही बदल दिया गया है. पुरी-आनंद विहार नीलाचंल एक्सप्रेस को एक अप्रैल से ही मार्ग बदलकर चलाने की घोषणा की गई है.
वाराणसी से लखनऊ के बीच कैंसल रहेगी नीलांचल
रेलवे की ओर से बताया गया है कि नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन को 30 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक कई दिनों तक वाराणसी से लखनऊ के बीच कैंसल रहेगी. यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से वाराणसी के बदले मिर्जापुर और प्रयागराज के रास्ते कानपुर को जाएगी.
टाटा-हटिया भी बदले मार्ग से चलेगी
टाटा-हटिया एक्सप्रेस की बात करें तो 29 मार्च को बदले मार्ग पर चलेगी. आद्रा मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण इस तरह का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है. ऐसे में रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी. रेल अधिकारियों ने आरक्षण कराने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने के पहले ही ट्रेन की स्थिति को जान लें.
