जमशेदपुर :झारखंड के पोटका विधानसभा क्षेत्र के हेंसड़ा पंचायत के छोटा बागलता गांव में अबुआ आवास और पीएम आवास उन्हें दिया जा रहा है जो संबंधित अधिकारियों को रुपये दे रहे हैं. कुछ इसी तरह की समस्या को लेकर छोटा बागलता गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में लोगों ने इसका पूरजोर विरोध किया और कहा कि इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी. बैठक में भाजपा नेता अजजा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि और भाजपा के वरीय नेता होपना माहली को गांव के लोगों ने बुलायी थी.
गांव में हुई बैठक में लोगों ने बताया कि 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक जो दे रहा है उसी को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है. जो गरीब गांव के लोग रुपये देने में सक्षम नहीं हैं, उनकी कोई नहीं सुन रहा है.
5 किलो काटकर मिल रहा है राशन
गांव के लोगों ने बैठक में कहा कि उन्हें राशन तो मिल रहा है, लेकिन 4 से लेकर 5 किलोग्राम तक काटकर दिया जा रहा है. विरोध करने पर जविप्र दुकानदार नहीं सुनता है. बिजली से संबंधित समस्या के बारे में लोगों ने कहा कि अभी तक केबुल तार नहीं लगा है. मेन रोड से गांव तक जाने वाली सड़क खराब है. उसे भी बनवाने की मांग की गई. समस्याओं को सुनने के बाद भाजपा नेताओं ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी दी और यथाशीघ्र इसका समाधान करने की मांग की.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि उपेंद्रनाथ सरदार, होपना माहली, पूर्व मुखिया सुसेन सरदार, सोमनाथ पाल, राकेश प्रधान, सुनील प्रधान, प्रकाश प्रधान, बांकेश्वर कर्मकार, रोटी कौर दास, केशव दास, लिस्को सरदार, भीम सरदार आदि मौजूद थे.