जमशेदपुर : कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन सिंह का कहना है कि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं पर नशीले पदार्थ होने की जानकारी मिलती है तो पुलिस को तत्काल खबर करें। इसके बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। दोनों जिले को नशामुक्त करना है। इसके लिए आम लोगों का भी सहयोग चाहिए। इसी को लेकर 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के दिन से 15 दिनों तक नशीले पदार्थ की बिक्री के खिलाफ मेगा अभियान चलाया जाएगौ। इसके लिए एएसपी कुमार गौरव के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगौ। इसमे 20 सदस्य होंगेै। इन टास्क फोर्स द्वारा जिन क्षेत्रों में नशीले पदार्थ ज्यादा बिकते हैं उसे रोकने के लिए छापेमारी की जाएगीै। इसे रोकने के लिए आम जन जो नशे से संबंधित जानकारी पुलिस को देना चाहते है वे लोग 7091091825 पर वीडियो या फोटो खींचकर भेज सकते हैै। वैसे लोग जो भारी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़वाएंगे उनकी जानकारी गुप्त रखी जायेगी और उन्हें सरकार की ओर से रिवार्ड भी दिया जाएगौ। पुलिस नशीले पदार्थ के कारोबार करने वालों के जड़ तक जाएगी और उन्हें जड़ से खत्म करेगीै। लोग अगर नशीले पदार्थ का सेवन न करें तो उसे बेचने वाले भी नही होंगेै। मांग होने के कारण ही ऐसे लोगों को बेचने की वजह मिलती हैै।