जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली लखनसाई मौजा में माइंस में ब्लास्टिंग का काम किए जाने का खामियाजा बकरी चरा रहे मनोज पुराण (55) को भुगतना पड़ा है. मनोज की छाति पर पत्थर लगी थी और मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने माइंस को बंद कर दिया और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
