जमशेदपुर।
जमशेदपुर और इससे सटे आदित्यपुर शहर पूर्ण रुप से ब्राउन शूगर के नशे के जाल में जक्कड़ चुका है. इसका उदाहरण आये दिन ब्राउन शूगर की बरामदगी होना है. भले ही पुलिस ब्राउन शूगर की बरामदगी कर अच्छा काम कर रही है, लेकिन नशे के इस कारोबार से जुड़े लोगों की तह तक नहीं पहुंच पा रही है. सोमवार को भी सीतारामडेरा थाना पुलिस ने न्यू ले आउट सथित आदिवासी कम्युनिटी सेंटर के पास से गुप्त सूचना पर सोनू सिंह उर्फ तेजस्व पाल सिंह को 10 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आरोपी गोलमुरी गाड़ाबासा का रहने वाला है. उसके खिलाफ सीतारामडेरा थाना में अवर निरीक्षक अजीत होनहागा के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी सोनू को जेल भेज दिया है.