- अवैध बालू के सात 16 हाईवा जब्त
जमशेदपुर। पूर्वी सिहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत डाकोई से अवैध बालू स्टॉक से 16 हाईवा को लोड करते पकड़ा गया है। मौके से करीब 20 हजार CFT बालू जब्त किया गया। जिला उपायुक्त को प्राप्त गुप्त सूचना के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक ने चाकुलिया के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव करते हुए गाड़ियों को पकड़ा गया। सारे गाड़ियों को जप्त किया गया है, अवैध बालू स्टॉक के पास बालू का उठाव करते वक्त यह रेड की गई।
2.रितू के इलाज में जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा – उपायुक्त
जमशेदपुर।साकची स्थित शारदा मणि उच्च विद्यालय की छात्रा रितु मुखी से टीएमएच में मुलाकात करने जिला उपायुक्त विजया जाधव पहुंची । इस दौरान उन्होंने टीएमएच के बर्न यूनिट में भर्ती रितु मुखी के स्वास्थ्य की जानकारी मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम से ली साथ ही बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। जिला उपायुक्त ने कहा कि मरीज की स्थिति को देखते हुए अगर बाहर से भी किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के बुलाने की आवश्यकता हो तो बुलाई जाएगी। इस दौरान रितु मुखी की माता एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर जिला उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की।
- मंत्री बन्ना पहुंचे टी एम एच, रितू के परिजनों को हर संभव मदद करने का दिया अश्वासन
जमशेदपुर।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच जाकर पीड़ित छात्रा जिसने प्रताड़ित होकर खुद को आग लगा लिया उसको देखा और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. टीएमएच में उपस्थित पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिल कर उनसे जानकारी प्राप्त किया और कहा है के मामले में दोषियों को कठोर सजा होगी, बच्ची के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी, जरूरत हुआ तो बेहतर इलाज हेतु एयरलिफ्ट कर बाहर भेजा जाएगा.
- सावित्रीवाई फूले किशोरी समृद्धी योजना में 3348 छात्राओं के आवेदन
जमशेदपुर। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में कैम्प का हुआ आयोजन, कुल 3547 छात्राओं के विरुद्ध 3348 आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशा पर जिला अंतर्गत सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय में कैम्प लगाकर अध्ययनरत छात्राओं से सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आवेदन प्राप्त किया गया।कैम्प में कुल 3348 छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 306 की ऑनलाइन प्रविष्टी आज ही की गई है शेष को एक दो दिनों में पूरा करते हुए सभी छात्राओं को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से आच्छादित किया जाएगा।
- उपायुक्त ने की जलछाजन योजनाओं की समीक्षा
जमशेदपुर।समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने जलछाजन योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक की गई। जिसमें जिला के तकनीकी विशेषज्ञ, परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी के हेड एवं जल छाजन विकास दल के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में नाबार्ड परियोजना की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गई कि घाटशिला प्रखंड अंतर्गत परियोजना का वार्षिक कार्य योजना 2022 -23 के अनुमोदन हेतु राज्य को समर्पित किया गया है। वर्ष 2021-22 का शेष वार्षिक कार्य योजना का कार्य चल रहा है जिसे जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत परियोजना का वार्षिक कार्य योजना 2022-23 का अनुमोदन प्राप्त है अतः प्राप्त अनुमोदन के तहत काम करने का निदेश दिया गया। वहीं झारखंड जल छाजन योजना का वार्षिक कार्य योजना 2022-23 का अनुमोदन प्राप्त है एवं स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना के अनुसार कार्य प्रारंभ करने को कहा गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना वाटर शेड कंपोनेंट 2.0 का वार्षिक कार्य योजना 2022-23 का अनुमोदन प्राप्त है एवं डीपीआर तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है । वाटर शेड कमिटी को प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया ताकि गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित की जा सके । स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना के अनुसार कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।
- चंद्रगुप्त सिंह सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक, भुपेंदर सिंह अध्यक्ष नियुक्त, समिति ने छठ महोत्सव की तैयारी की शुरू, सांस्कृतिक संध्या का होगा भव्य आयोजन।
जमशेदपुर । सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर समिति की आमसभा की बैठक में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व महासचिव चंद्रगुप्त सिंह को समिति का संरक्षक और भुपेन्दर सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रविवार को मंदिर प्रांगण में सूर्य मंदिर समिति की आमसभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संजीव सिंह ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से समिति के मुख्य संरक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास एवं संरक्षक लक्ष्मीकांत सिंह उपस्थित थे। बैठक में वार्षिक आय-व्यय, संगठनात्मक विचार-विमर्श एवं छठ महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गयी।
- कब्रिस्तान के अवैध द्वार खोलने एवं बहुमंजिला इमरात निर्माण के विरोध में मशाल लेकर सड़क पर उतरे भाजयुमो कार्यकर्ता
जमशेदपुर। साकची स्थित ग्रेजुएट महिला कॉलेज के समक्ष क्रबिस्तान के अवैध रूप से द्वार खोले जाने एवं वहां चल रहे अवैध निर्माण के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं। रविवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार की तुष्टिकरण एवं जिला प्रशासन की उदासीन रवैये पर मशाल जुलूस निकाला। साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय से बड़ा गोलचक्कर तक हाथों में मशाल लिए सैकड़ों युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रकट किया
- सीजीपीसी में चुनाव को लेकर हंगामा, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत
जमशेदपुर
साकची स्थित सेट्रल प्रबंधन गुरुद्रारा कमेटी के कार्यलय में रविवार की देर शाम जमकर हंगामा ङुआ। सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे और सीजीपीसी के प्रधान पद के उम्मीदवार भागवान सिंह समर्थको के बीच जमकर गाली –गलौच के साथ साथ मारपीट भी हुआ। इश दौरान दोनो गुट एक दुसरे को देख लेने की घमकी दी। हंगामा को देखते हुए पहले से ही सीजीपीसी कार्यलय में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
- आदित्यपुर स्टेशन आरपीएफ थाना शीघ्र नए भवन में होगा शिफ्ट, तेजी से चल रहा काम
जमशेदपुर।
आदित्यपुर स्टेशन पर नया भवन एवं कार्यालय बनाने का काम अंतिम चरण में है. चक्रधरपुर के पुराने मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने तीन कार्यालयों को अक्तूबर में नए भवन में शिफ्ट कराने का आदिश इंजीनियरिंग विभाग को दिया है. इसके तहत बुकिंग कार्यालय, सिग्नल एंड टेलीकॉम कार्यालय एवं आरपीएफ थाना को इसी महीने नए भवन में शिफ्ट करना है. जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए बीते सात महीने से निर्माण कार्य शुरू है. इससे आरपीएफ थाना बैरक से संचालित हो रहा है, जबकि पुराने बुकिंग स्थल को तोड़ने की तैयारी है. इससे पूर्व स्टेशन परिसर में तीन अन्य कार्यालय बनाया गया था.
- सीतारामडेरा में खिड़की का ताला तोड़कर मोबाइल की चोरी
जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप निर्मलनगर के रहने वाले महेश चंद्र के घर की खिड़की का ताला तोड़कर चोरों ने मोबाइल फोन की चोरी कर ली. घटना की जानकारी महेश चंद्र को दूसरे दिन सुबह 5 बजे मिली. इसके बाद घटना की शिकायत थाने पर जाकर की.
महेश चंद्र का कहना है कि घटना की रात परिवार के लोग घर में ही सो रहे थे. चोरी की जानकारी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं मिली. सुबह पांच बजे जागने पर देखा कि मोबाइल गायब है. घटना के संबंध में सीतारामडेरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.