सोनारी में जी प्लस टू मकान वालों को छत में लगानी होगी लाल बत्ती
जमशेदपुरः सोनारी एयरपोर्ट के आसपास रहने वाले लोगों को जिनका मकान जी प्लस टू बना हुआ है. उन्हें अपने घरों की छत पर लाल बत्ती लगानी है, जो कि 24 घंटे कार्य करे. मकान मालिकों को लाल बत्ती लगाकर इसकी जानकारी जमशेदपुर अक्षेस को देनी होगी. यह लाल बत्ती अकास्मिक समय में भी पॉयलट को विमान उतारने और उड़ाने में मददगार साबित होती है.
- दीपावली व छठ को लेकर मानगो में स्ट्रीट लाइट की हो रही मरम्मत
जमशेदपुरः मानगो नगर निगम क्षेत्र में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. छठ घाटों के आसपास के भी स्ट्रीट लाइट ठीक किए जा रहे हैं. कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव ने नगर प्रबंधक निशांत कुमार को इस संबंध में निर्देश दिये हैं.
- शारदामणि की छात्रा का हुआ अंतिम संस्कार
जमशेदपुरः साकची शारदामणि की छात्रा का शुक्रवार को अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में हुआ. इस दौरान उसकी शव यात्रा में बस्तीवासी मौजूद थे. मालूम हो कि 14 अक्टूबर को स्कूल में नकल करते पकड़े जाने पर शिक्षिका ने उसके कपड़े उतरवा दिये थे. जिससे आहत होकर छात्रा ने घर पहुंचने पर आत्मदाह कर लिया था.
- धालभूम एसडीओ का हुआ तबादला
जमशेदपुरः धालभूम एसजीओ संदीप कुमार मीणा का शुक्रवार को सरकार ने तबादला कर दिया है. उन्हें कोडरमा का एसडीओ बनाया गया है. वहीं उनके स्थान पर पीयुष सिन्हा को धालभूम का नया एसडीओ बनाया गया है. पीयुष पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे.
- सुंदरनगर में अधेड़ महिला की मिला शव
जमशेदपुरः सुंदरनगर थाना अंतर्गत सुंदरी तालाब में शुक्रवार को 55 वर्षीय अधेड़ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी पहचान रीता महाराणा के रुप में की गई है. पुलिस के अनुसार बीमार रहने के कारण वह तनाव में रहती थी.
- मानगो का व्यक्ति हुआ साइबर ठगी का शिकार
जमशेदपुरः मानगो डिमना रोड साईं मंदिर के समीप रहने वाले अमरेश चंद्र विश्वकर्मा साइबर ठगी का शिकार हो गए. उनके खाते से ढाई लाख रुपये उड़ा दिए गए हैं. एयरटेल का रिचार्ज कराने पर उनके साथ ही यह घटना घटी. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- जादूगोड़ा में पत्नी पर चाकू से हमला
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के जादूगोड़ा मेन रोड में एक महिला को उसके पति ने चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है. उसे इलाज के लिए यूसिल अस्पताल से जमशेदपुर एमजीएम में भर्ती कराया गया है. आरोपी पति सीमांत गोप की पुलिस की तलाश कर रही है.
- टाटानगर स्टेशन पार्किंग में नहीं रुक रही अवैध वसूली
जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में अवैध वसूली नहीं रुकने से रेलवे की साख धूमिल हो रही है. ताजा मामले में बारीडीह निवासी सतनाम सिंह से गुरुवार की रात पार्किंग कर्मियों ने वसूली को लेकर दुर्व्यहार किया. उसे जातिसूचक अपशब्द भी कहे गए. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत आरपीएफ को ट्वीट कर की है.
- कपाली में दूसरी पत्नी के घर मिली पति का शव, सनसनी
जमशेदपुरः कपाली थाना अंतर्गत गौस नगर में 27 वर्षीय शहबाज आलम की हत्या चाकू मारकर कर दी गई है. हत्या का शक उसकी दूसरी पत्नी इशरत पर जा रहा है. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
- चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म
चाईबासाः चाईबासा मुफसिल थाना क्षेत्र के पुराना चाईबासा स्थित हवाईअड्डा के पास एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता झींकपानी की रहने वाली है औक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. पीड़िता के अनुसार वह अपने मित्र के साथ स्कूटी से घुमने हवाईअड्डा गई थी. तभी वहां 10 की संख्या में युवकों ने उसे उठा लिया और सुनसान जगह ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि युवकों ने उसके साथ मारपीट करके पांच हजार रुपये भी छीन लिया.