जमशेदपुर
टाटानगर रेलवे स्टेशन चौक के ठीक सामने जहां एक महीने पहले चर्चित सिंह हुआ करता था वहां अब इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज होंगे.
चक्रधरपुर मंडल रेल प्रशासन ने अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिहाज से इस कार्य योजना पर कार्य शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि
नए साल के जनवरी माह के अंत तक इस योजना को धरातल पर उतार दिया जाएगा. रेल मंडल वाणिज्य विभाग इसे लेकर 10 जनवरी
तक टेंडर निकाल दिया जायेगा.
ड्राई कार वाशिंग की भी होगी सुविधा
इलेक्ट्रिकल वाहन चार्जिंग के साथ यहां कार वाशिंग की सुविधा देने पर रेलवे विचार कर रहा है. वाणिज्य विभाग ने इस प्रस्ताव को जोड़ने
के लिए मंडल प्रशासन को पत्राचार किया है.
अगर उसे मंजूरी मिल जाती है तो यहां वाहन चार्जिंग के साथ ड्राई कार वाशिंग की भी सुविधा मिलेगी.
इंजीनियरिंग विभाग के प्रस्ताव पर बनाई गई योजना
पिछले माह रेलवे ने यहां से 44 साल पुराने सिंह होटल को कोर्ट से केस जीतने के बाद एक सप्ताह में जमींदोज किया था.
अब वह खाली जगह को रेलवे उपयोग में लाना चाहती है, ताकि दोबारा जमीन का अतिक्रमण नहीं हो जाये. विभाग को सूचना भी प्राप्त
हो रही थी कि उक्त जमीन पर फिर अतिक्रमणकारी कब्ज़ा करने की जुगत भिड़ा रहे हैं, जिसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के प्रस्ताव पर
रेलवे ने उक्त जमीन का सदुपयोग कर वहां से आय अर्जित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है.
स्टेशन रोड के एक अंतिम होटल की जमीन पर रेलवे की नजर
रेलवे इंजीनियरिंग विभाग अपनी अतिक्रमित जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराने के लिए तेजी से काम कर रहा है.
बागबेड़ा बड़ौदा घाट तक अतिक्रमण हो चुकी जमीन पर रेलवे की नजर है.
इस दौरान कई बड़े प्रतिष्ठानों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है. फिलहाल, स्टेशन रोड में बचे एक अंतिम होटल की जमीन को खाली
कराने पर नजर टिकी हुई है.
इंजीनियरिंग विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नए साल के अंत तक विभाग अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई करने जा
रही है.