रेल खबर।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) चांडिल पोस्ट की टीम ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग को बचाया।उस नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन पुरुलिया को सौप दिया गया ।
जानकारी अनुसार बीते 5 दिसबंर को आरपीएफ(चांडिल पोस्ट) की एस्कॉर्टिंग पार्टी गाड़ी संख्या 13287 दक्षिण बिहार एक्सप्रेस डयूटी पर थी। टीम ने इस दौरान एक नाबालिग लड़की को ट्रेन के सीट पर संदिग्ध रुप में बैठे देखा। आरपीएफ की टीम ने शक होने पर उससे पूछताछ की।इस दौरान आरपीएफ को उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद उस नाबालिग लड़की को ऑपरेशन नन्हें फऱिश्ते के तहत पुरुलिया स्टेशन पर उतार लिया गया। नाबालिग को आरपीएफ पोस्ट पुरुलिया को सौंप दिया । कागजी कार्रवाई के बाद उस नाबालिग को चाइल्ड लाइन पुरुलिया को सौंप दिया।