रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा-बामड़ा रेलवे स्टेशन के बीच धारुआडीह में एक लॉन्ग हॉल मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस रेल हादसे में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गए. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना शनिवार शाम पांच बजे की है. घटना कैसे और क्यों घटी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मंडल के डीसीएम सौगत मित्रा ने घटना के बाद बताया की इस हादसे में अप और डाउन लाइन सुरक्षित है जबकि थर्ड लाइन रेल हादसे के कारण ब्लोक हो गया. अप और डाउन लाइन सुरक्षित रहने के कारण दोनों पटरी पर ट्रेनों का परिचालन जारी रहा. वहीँ बचाव राहत का काम भी हादसे के बाद तेजी से शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक लॉन्ग हॉल मालगाड़ी के एक रेक में सीमेंट लोड था जबकि दुसरे रेक में क्लिंकर लोड था. दोनों रेक को जोड़कर बनायीं गयी लॉन्ग हॉल ट्रेन रायपुर से निकली थी.
इसी दौरान धारुआडीह में यह ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसा इतना जबरदस्त हुआ की मालगाड़ी के डिब्बे एक दुसरे के ऊपर चढ़ गए. वहीँ मालगाड़ी के पहिये भी खुलकर पटरी पर बिखर गयी. घटना की सुचना के बाद मौके पर बंडामुंडा से एआरटी वेन और 140 टन के क्रेन को भेजा गया. राहत बचाव का कार्य व बेपटरी ट्रेन को पटरी पर लाने और रेल पटरी को को दुरुस्त करने का काम मौके पर रातभर जोर शोर से जारी रहा. हादसे को लेकर रेलवे ने जांच के भी आदेश दे दिए हैं.