रेल समाचार।
धनबाद रेल मंडल के कोडरमा से गया की ओर जा रही मालगाड़ी सोमवार की देर रात टनकुप्पा स्टेशन के पास बेपटरी हो गयी। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मामलगाड़ी के बेपटरी होने से अप तथा डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया हैं।
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर आज 27.12.2022 को 03.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/AB अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन के अवपथन के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित है । गोमो एवं गया से दुर्घटना राहत यान पहुंच गया है। वही इसके लिए रेलवे ने हेल्प लाईन भी जारी कर दिया हैं।
यात्रियों की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-
1. कोडरमा स्टेशन-9262695207
2. नेसुचबो गोमो स्टेशन- 9471191511
3. धनबाद स्टेशन-8102928627
हेल्पलाइन नंबर –
गया – 9771427494
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन – 7388898100
इधर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद धनबाद से खुलने वाली 13305/13306 धनबाद डेहरी ऑन सोन तथा 13553 आसनसोल वाराणासी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। जबकि कोडरमा जंक्शन के रास्ते होकर चलने वाली 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा कालका मेल, 12938 हावड़ा गाँधीधाम एक्सप्रेस, 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, 12987 सियालदाह-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जो कि कुल्टी झाझा, पटना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलाया जा रहा है। इधर घटना के बाद ट्रेनों के रद्द होने, मार्ग परिवर्तित होने तथा ट्रेनों के बिलम्ब से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही गाड़ी संख्या 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट (JCO 27.12.22) वाया चन्द्रपुरा-कतरासगढ़- धनबाद- प्रधानखंटा-कुलटी-झाझा- किउल-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते जाएगी। वही 26 दिसबंर को पुरी से नई दिल्ली के चली गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (JCO 26.12.22) वाया चन्द्रपुरा-कतरासगढ़-धनबाद-प्रधानखंटा-कुलटी-झाझा-पटना-डीडीयू के रास्ते गंतव्य की ओर जाएगी।