जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार की तड़के एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी पर से उतर गए। इस घटना से ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हुआ है। हालाकि घटना के बाद से ही रेल अधिकारियों ने मौके पर रिलिफ ट्रेन को भेजकर बेपटरी हुई मालगाड़ी को पटरी पर लाने का काम शुरू कराया है।
यात्रियों को हो रही परेशानी
मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। करीब छह ट्रेनें विलंब से चल रही है। हालाकि प्लेटफार्म पर पहले से ही घोषणा करके इसकी जानकारी रेल यात्रियों को दे दी गई है। पूरा अपडेट रेल यात्रियों को बताने का काम किया जा रहा है।
रेल अधिकारियोंने दिए जांच के आदेश
मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना के जांच के आदेश वरीय रेल अधिकारियों ने दे दिए हैं। यह मामला रेल डीआरएम और सीनियर डीसीएम तक भी पहुंच गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।