जमशेदपुर।
जुगसलाई के राजस्थान सेवा सदन एमइ स्कूल रोड में चलने वाले राजधानी इंटर स्टेट पासपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस के गोदाम से पार्सल का माल गायब करने का आरोप लगाते हुये पांच कर्मचारियों के खिलाफ ही नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह मामला वेस्ट दिल्ली वारिंदनगर जेल रोड तिसरी मंजिल, गली नंबर 6 के रहने वाले ताजिंदर सिंह ने जुगसलाई थाने में दर्ज कराया है. मामले में आरोपी जुगसलाई बड़ौदा घाट के रहने वाले परमानंद ठाकुर, बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी के रहने वाले उमेश कुमार सिंह, बिहार के भोजपुर उधवनगर के रहने वाले अंकित कुमार सिंह, बिहार मोकामा के रहने वाले चंदन कुमार पासवान को बनाया गया है. घटना के संबंध में जुगसलाई पुलिस का कहना है कि राजधानी इंटर स्टेट पासपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का राजस्थान सेवा सदन रोड पर ऑफिस है. ऑफिस के बगल में ही गोदाम भी है. इस गोदाम से पार्सल का कई बंडल गायब पाया गया है. पार्सल गायब करने का आरोप 25 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर के बीच ही लगाया गया है. इस बीच ही ऑडिट का काम भी पूरा किया गया है. ऑडिट में ही पूरा मामला खुलकर सामने आया है. जुगसलाई पुलिस का कहना है कि घटना में कितने का नुकसान हुआ है इसका खुलासा मामले में नहीं किया गया है. इसमें कितनी सच्चाई है इसकी अभी जांच चल रही है.