Home » गांव की छात्रा को GOOGLE ने दिया 56 लाख का ऑफर?
गांव की छात्रा को GOOGLE ने दिया 56 लाख का ऑफर?
आराध्या ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर में स्केलर के रूप में काम किया. इंटर्नशिप पूरी होते ही स्केलर की ओर से उन्हें 32 लाख की नौकरी का ऑफर किया गया था. इसके बाद खुद GOOGLE की ओर से ही आराध्या को 56 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है. आराध्या के लिए डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम फेवरिट सब्जेक्ट है. उसने अपनी पहचान पूरे भारत में अलग तरह की बना ली है. आज यह नहीं कह सकते हैं कि गांव की लड़कियां बाजी नहीं मार सकती है. गांव की लड़किया सबसे आगे भी जा सकती है. आराध्या के पिता अधिवक्ता हैं और मां घरेलू है.
आराध्या इसके पहले 32 लाख की नौकरी छोड़ चुकी है. आराध्या मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है.
सेंट जोसेफ से की पूरी की है माध्यमिक शिक्षा
आराध्या ने माध्यमिक शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल में पूरी की है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद आराध्या ने एमएमएमयूटी में एडमिशन लिया था. यहां पर उसने पूरे तकनीकी उद्योग में अपनी पहचान बनायी.