Google Search Engine Down: आज के दिन मंगलवार यानी कि 9 अगस्त को भारतीय समय के अनुसार सुबह 7:00 बजे दुनिया भर में प्रसिद्ध नंबर वन सर्च इंजन गूगल करीब 10 मिनट के लिए डाउन हो गया, हालांकि इसकी वजह से यूजर को काफी ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि गूगल सर्च इंजन टीम ने जल्द ही इस मसले को मध्य नजर रखते हुए तत्काल में जरूरी कदम उठाया और जल्द ही इसे ठीक भी कर दिया जिसकी वजह से 10 मिनट बाद हुई गूगल सर्च इंजन की सभी सुविधाएं सही तरीके से कार्य करने लगी
अभी तक गूगल के डाउन होने का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन गूगल के डाउन होने के चलते दुनियाभर के यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ यूजर्स ने इसे लेकर ट्विटर पर मेजदार रिएक्शन दिए. यूजर्स ने ट्विटर पर गूगल सर्च इंजन के स्क्रीन शॉट शेयर किए. गूगल डाउन के दौरान यूजर्स को सर्च के दौरान स्क्रीन पर 500 That’s an error मैसेज मिला.
Google showing error for first time. This day will be remembered 😀#google #error #googledown pic.twitter.com/779jOhJxva
— Ganesh Mallya (@hgmallya) August 9, 2022