जमशेदपुर।
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के बड़ाबांकी पंचायत में झारखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और वहां उपस्थित ग्रामीणों के बीच योजनाओं की जानकार दी. मौके पर कई ग्रामीण अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर शिविर में पहुंचे थे जिस पर विधायक ने उनकी समस्याएं सुनी और शिविर में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों को उसका समाधान ऑन द सपोर्ट करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारी सुनें और उसके समाधान को लेकर उचित कदम उठाएं और साथ ही ग्रामीणों के साथ अच्छा व्यवहार करें, क्योंकि उनकी सेवा के लिए ही हम यहां उपस्थित हैं. मौके पर विधायक ने कई योजनाओं के स्वीकृति पत्र और कंबल का वितरण भी उपस्थित ग्रामीणों के बीच में किया. मौके पर विधायक ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार नया और सशक्त राज्य बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है और राज्यवासियों के विकास और खुशहाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम मोहन कर्मकार, विधायक प्रतिनिधि पलटन मुर्मू, जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कु, जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष सागेन पूर्ती, बड़ाबांकी ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण सिंह पंचायत अध्यक्ष नीरानंद सिंह, पंचायत सचिव नील मोहन गोराई, चिका सिंह, परेश सिंह, मुखिया राकेश मुर्मू, ग्राम प्रधान एवं झामुमो के पंचायत अध्यक्ष हरिपदो सिंह, गुरमा ग्राम प्रधान कंचन सिंह, भागाबांध ग्राम प्रधान विपिन चंद्र मुर्मू, मकर सिंह, जोहर सिंह, झामुमो के आंदोलन कारी नेता शिद्दू महतो, संजय दास, विद्वान सोरेन, बिरू भाई आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.