ASHOK KUMAR
BIHAR NEWS : अंततः नीतीश कुमार ने रविवार की दोपहर सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है. अब बिहार में सरकार गिर गई है. राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपकर बाहर आते ही नीतीश कुमार राजद पर हमलावर हो गए. उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी कार्य हो रहा था उसका श्रेय राजद खुलकर ले रही थी. सरकार में काम करना मुश्किल हो गया था. सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. इस कारण से इस्तीफा देने की नौबत आई. हमने कुछ बोलना ही छोड़ दिया था. पार्टी की राय के बाद इस तरह का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : नीतीश के लिए एक दरवाजा बंद हुआ तो दूसरा है खुला
नीतीश की अबतक की करियर एक नजर में
नीतीश कुमार 1994 में लालू प्रसाद यादव की पार्टी जनता दल से अलग हुए थे. 1994 में ही उन्होंने जॉर्ज फर्नांडिस के साथ मिलकर समता पार्टी बनाई थी. 2003 में उन्होंने समता पार्टी का विलय जदयू में कर दिया था. 2013 में उन्होंने भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी. 2014 में उन्होंने भाजपा का दामन छोड़कर राजद से हाथ मिलाया था. 2015 में राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ा था. 2017 में राजद गठबंधन को तोड़कर भाजपा से हाथ मिला लिया था. 2022 में भाजपा का दामन छोड़कर राजद से हाथ मिला लिया था. अब फिर 2024 में राजद को छोड़कर भाजपा के साथ आ गए हैं.
