Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत घाटीडूबा में एसडीओ के आदेश पर सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया गया. दरअसल, इस मामले में जमशेदपुर के अजीत सिंह के ऊपर 01/ 2024- 25 में बीपीएलई वाद दायर किया गया था. जिसके आलोक में जांच की गई. इस दौरान अजीत सिंह द्वारा मौजा घटीडूबा खाता नंबर 157, प्लॉट संख्या 574 रकवा 2.58 एकड़ जमीन का बाउंड्री वॉल कर अतिक्रमण किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
इस मामले को लेकर अजीत सिंह द्वारा बीपीएलई वाद में अपना समुचित जवाब नहीं दिए जाने के कारण एसडीओ धालभूम द्वारा सीओ निकिता बाला को आदेश दिया गया कि वरीय दंडाधिकारी एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति के पश्चात अतिक्रमण मुक्त किया जाए. इसके बाद पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ जेसीबी की मदद से जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया. वहीं दूसरे पक्ष को अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था. फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. उसके बाद यह कार्रवाई की गई.