सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई स्थित बिरसा स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार अभिजीत कंपनी को खुलवाने की बजाय नीलामी करवा रही है. लोहा की चोरी करवा रही है. अगर कंपनी की नीलामी होगी तो किसानों को जमीन वापस मिलना चाहिए. यह सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए. किसानों को फिर से जमीन वापस मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि जमीन वापस नहीं देंगे तो अर्जुन मुंडा स्वयं वहां पर धरना पर बैठेंगे.
आदिवासियों को ठग रही सरकार
सरकार कंपनी चालू करके किसानों को नौकरी दे. श्री मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों की हित की बात कर रही है और आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है. उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. इस कार्यक्रम में खरसावां विधानसभा क्षेत्र से हजारों की भीड़ उमड़ी थी.
Video Player
00:00
00:00