JHARKHAND NEWS : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन दल के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन को शाम 5.30 बजे बुलाया है. चंपई सोरेन को 4 विधायकों के साथ बुलाया गया है. सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो फिर से गठबंधन की सरकार झारखंड में बन सकती है.
चंपई सोरेन ने जिस तरह से 43 विधायकों का समथर्न पत्र राज्यपाल को सौंपा था उससे यह साफ लग रहा है कि फिर से सत्तापक्ष की सरकार बन सकती है. चंपई सोरेन को ही सीएम बनाने पर विधायक दल की सहमति बनी है.
अंत समय में फेर-बदल की भी आशंका
कहीं चंपई सोरेन को सीएम नहीं बनाया जाता है तो अंत समय में कुछ भी हो सकता है. इसको लेकर तरह-तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में पेशी
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गुरुवार को पीएमएलए कोर्ट में पेशी की गई है. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. हेमंत सोरेन ने कार से उतरते ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.