रांची : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था विकास भारती बिशुनपुर की ओर से रांची के बरियातू में आयोजित ‘कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव’ को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती को पूरे देश में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. मौके पर राज्यपाल महोदय ने संस्था द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.