जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नांदुप की महिला से दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के मामले में सुंदरनगर और शहर की साइबर पुलिस ने आरोपी सुखलाल होनहागा उर्फ गोविंदा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की. इसके बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया है. घटना 7 फरवरी को घटी थी.
ओड़िशा से हुई है गिरफ्तारी
आरोपी गोविंदा की गिरफ्तारी ओड़िशा से की गई है. गिरफ्तारी टीम में सुंदरनगर के थाना प्रभारी पवन कुमार के अलावा साईबर पुलिस की टीम भी शामिल थी. मोबाइल लोकेशन के माध्यम से पुलिस आरोपी तक पहुंची थी. इसके बाद ओड़िशा पुलिस की मदद से आरोपी तक पुलिस पहुंची और दबोच लिया. इसके बाद सुंदरनगर पुलिस ने आरोपी को साइबर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
पहले से ही शादी-शुदा हैं दोनों
आरोपी और महिला के बारे में जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों पहले से ही शादी-शुदा हैं. इधर आरोपी ने महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसका वीडियो अपनी फेसबुक पर वायरल कर दिया. इसके बाद महिला को घटना की जानकारी मिली थी. वीडियो वायरल होने के कारण मामला साइबर थाने तक पहुंचा था.