Home » मुसाबनी में बनकर तैयार है माता शीतला की भव्य मंदिर
मुसाबनी में बनकर तैयार है माता शीतला की भव्य मंदिर
मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम पूरा होने पर 19 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक प्राण-प्रतिष्ठा के साथ महाकुंभ अभिषेक का आयोजन किया जाएगा. पूजा पाठ के लिए दक्षिण भारत से 27 पुरोहितों की टीम पहुंची हुई है.
मुसाबनी : मुसाबनी तीन नंबर स्थित मां शीतला मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम पूर्ण होने पर 19 अक्टूबर से प्राण प्रतिष्ठा के साथ महाकुंभ अभिषेक का आयोजन रखा गया है. यह पूजा तीन दिनों तक चलेगी. मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम 2021 में शुरू कराया गया था. मुसाबनी, घाटशिला जमशेदपुर, दक्षिण भारत एवं विदेश से कई समाजसेवियों के सहयोग से लाखों की बजट से सौंदर्यीकरण का काम लगभग 3 सालों में पूरा हुआ है.
1936 में की गई थी मंदिर की स्थापना
मंदिर की स्थापना दक्षिण भारत के लोगों द्वारा 1936 में की गई थी. कई वर्षों तक छोटे से मंदिर में पूजा-अर्चना की जाती थी. सभी के सहयोग से साउथ के कारीगरों ने भव्य मंदिर को पूरा किया है. इसी खुशी में प्राण-प्रतिष्ठा के साथ महाकुंभ अभिषेक का आयोजन भी रखा गया है. इसमें कमेटी की ओर से आस-पास के सभी लोगों को सपरिवार आने का आमंत्रण दिया गया. इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है.
कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन
मंदिर के बचे हुए कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तीन दिनों तक चलने वाली पूजा को संपन्न करने के लिए दक्षिण भारत से 27 सदस्यीय पुजारी की टीम पहुंची हुई है. 19 अक्टूबर की सुबहब 11 बजे विघनेश्वर पूजा, पंजावरणम गणपति लक्ष्मी और नव ग्रह पूजा होगी. 20 अक्टूबर की सुबह 8 बजे मंगल साईं, पोमावद्यम, विशेष संध एवं सुमंगलिक पूजा, 21 अक्तूबर सुबह 11.15 बजे कलश कुम्भाभिषेक का कार्यक्रम रखा गया है.