Chakradharpur : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप 2021 में कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता से वापस लौटने पर जगह-जगह इन विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। आदिवासी हो समाज युवा महासभा, कोल्हान विश्वविद्यालय और फिर जिला प्रशासन की ओर से इन खिलाड़ियों को आज सम्मानित किया गया। तीरंदाज दीप्ति बोदरा ने एक स्वर्ण पदक व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में और दूसरा स्वर्ण पदक टीम प्रतिस्पर्धा में जीता है। दीप्ति के साथ टीम में हीरामनि सिंकू और नसीमा पुरती शामिल थीं। वहीं गुनाराम पुरती ने व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। पश्चिमी सिंहभूम के उपाय अनन्य मित्तल ने सभी खिलाड़ियों को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने चाईबासा का नाम रोशन किया है। इससे बाकी खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। दो स्वर्ण पदक जीतने वाली तीरंदाज दीप्ति बोदरा ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह कोई खिलाड़ी आर्थिक कमी के कारण बेहतरीन उपकरण के साथ अभ्यास नहीं कर पाते हैं जिसके चलते वह सफल नहीं हो पाते हैं। यदि उन्हें मदद मिले और सरकारी स्तर पर आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशिक्षण केंद्र हर जगह उपलब्ध हो तो और खिलाड़ी सामने आएंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।