रांची : राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में फुटबॉल, हॉकी व एथलेटिक्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को झारखंड के राज्यपाल के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल व अन्य अतिथियों की ओर से दीप जलाकर किया गया. कार्यक्रम में सांस्कृतिक गायन की प्रस्तुति भी की गई. राज्यपाल के द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवद्धन किया.
अन्य विवि. भी करे अनुशरण
कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश और राज्य में यह एक अच्छी पहल है. खेल के प्रति इस प्रकार की बहुत अच्छी शुरुआत है. इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का अनुशरण अन्य विश्वविद्यालय भी आने वाले समय में करें.