जमशेदपुर : गुटखा की बिक्री पर एक सप्ताह के भीतर रोक लगाने का आदेश डीसी सूरज कुमार की ओर से दिए जाने के बाद अब गुटखा का बाजार महंगा हो गया है। जहां पहले 6 से 7 रुपये में गुटखा बिक रही थी, वहीं अब इसका रेट बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है। रेट बढ़ने से ग्राहक दुबके हुए हैं। वे दबी जुबान पूछ रहे हैं कि ऐसा कैसे हो गया है।
गोविंदपुर, परसू़डीह और सुंदरनगर के थोक कारोबारियों के यहां छापा
गुटखा पर प्रतिबंध लगने के साथ ही परसूडीह, सुंदरनगर और गोविंदपुर के थोक व्यापारियों के गोदामों में बीडीओ और स्थानीय थानेदार ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के क्रम में दर्जन भर से ज्यादा गोदामों से गुटखा बरामद किया गया है। गुटखा बरामद होने के बाद पुलिस उसे जब्त कर ले रही है। इसके अलावा जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
विभागीय अधिकारियों की है मिली-भगत
पूरे मामले में विभागीय अधिकारियों की मिली भगत का होना बताया जा रहा है। सरकार की ओर से इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिला प्रशासन ने भी इसके लिए सख्त आदेश दिया है, बावजूद इसकी बिक्री हो रही है। संबंिधत लोगों का कहना है कि पूरे मामले में विभागीय अधिकारियों की मिली-भगत होने के कारण ही यह कारोबार फल-फूल रहा है।