दिल्ली : दिल्ली के शाहबाद डेयरी के पास नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में एफएसएल रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नाबालिग लड़की की हत्या के पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. इसका आरोप साहिल खान पर नहीं लगा है. साहिल नाबालिग लड़की का प्रेमी था. दोनों का डीएनए टेस्ट भी कराया गया था. एफएसएल रिपोर्ट से साफ हो गया है कि नाबालिग लड़की के साथ किसी और ने शारीरिक संबंध बनाया था.
दिल्ली की रहनेवाली 16 साल की नाबालिग लड़की की हत्या चाकू गोदकर और पत्थर से कूचकर तब की गयी थी जब वह अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने के लिये घर से निकली थी. इस बीच रास्ते में ही साहिल ने उसे रोक लिया था और उसपर पहले चाकू से 20 बार वार किया था. अंत में उसने 6 बार पत्थर से सिर को कूच दिया. थोड़ी देर के बाद देखने के लिये दोबारा आया और फिर पत्थर उठाकर सिर पर पटकर चला गया.
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को किया था गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल वह जेल में है. इसके पहले घटना को अंजाम देकर वह अपने एक रिश्तेदार के यहां चला गया था. मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
किसने बनाया था शारीरिक संबंध
एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद अब इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर नाबालिग लड़की के साथ किसने शारीरिक संबंध बनाया था. इस मामले में पुलिस उसके दोस्तों तक भी पहुंचेगी और डीएनए जांच करायेगी.
पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था घटना ने
28 मई की रात घटी घटना ने पूरी दुनिया को ही झकझोर कर रख दिया था. पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. भीड़-भाड़ वाले इलाके में ही साहिल खान नाबालिग लड़की पर चाकू और पत्थर चला रहा था, लेकिन किसी ने भी घटना का विरोध तक नहीं किया था. सीसीटीवी फुटेज से घटना का राज खुला था.
सांस टूटने के बाद भी करता रहा हमला
साहिल ने किस क्रूरता से घटना को अंजाम दिया था इसका खुलासा तो सीसीटीवी कैमरा ही कर रहा था. नाबालिग की सांस टूट गयी थी बावजूद वह पत्थर से उसके सिर पर हमला करता रहा. उसे आशंका हुई थी कहीं वह जीवित तो नहीं है. इसको लेकर वह दोबारा पहुंचा और फिर से पत्थर उठाकर सिर पर हमला किया था.
कुछ समय से चल रहा था अन-बन
नाबालिग लड़की का साहिल खान के साथ कुछ समय से अन-बन चल रहा था. नाबालिग तो उससे बात ही नहीं करना चाहती थी. घटना के बाद मोबाइल के माध्यम से कुछ बातें सामने आयी थी. वाट्सएप मैसेज भी पुलिस के हाथ लगी थी.