रांची।
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन मीडिया से मुखातिब होते हुए bermo विधायक अनूप सिंह ने कहा कि अभी जो प्रकरण चल रहा है इस प्रकरण में यदि मेरे पिता जीवित रहते तो अभी ऐसा काम नहीं करते मेरे पिता राजेंद्र बाबू सर्वप्रथम अपने पार्टी के कार्यवाही और पार्टी के लीडरों को सम्मान देते फुरकान अंसारी ने जो मेरे खिलाफ f.i.r. कराया है वह एक पिता होने के नाते करवाया है पर मेरा परिवार ऐसा नहीं करता मेरा परिवार सर्वप्रथम पार्टी हित को देखता मैंने भी जो एफ आई आर किया है ऐसा मैंने विधायकों को फसाने के लिए नहीं बल्कि उन्हें बचाने के लिए किया है यदि मैं पुलिस को जानकारी से अवगत नहीं कराता तो पुलिस कैसे समझती की विधायक इरफान अंसारी राजेश कश्यप और विल्सन कौन गाड़ी को trap किया जा रहा है और मैंने एफ आई आर में trap करने वाले के विषय में जानकारी दी है मैंने उन विधायकों को बचाने के लिए ना कि फसाने के लिए ऐसा काम किया है मेरे f.i.r. से पहले ही उन लोगों की अरेस्टिंग हो चुकी थी हमारे पार्टी के गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन जी हैं और उनका यह विषय है कि वह मुझे किस रूप में उपयोग किया और उन्होंने उपयोग किया और मीडिया के समक्ष इस बात की जानकारी भी दे दीया मेरे पार्टी के लोग ही मुझे कुछ समय के लिए विलेन मानने लगे थे पर जैसे ही कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे का बयान आया उसके बाद तुरंत ही नेगेटिविटी पॉजिटिविटी में बदल गया हम विधायक होने के नाते झारखंड के मीडिया को भी सलाम करते हैं और धन्यवाद देते हैं जो इन सारे प्रकरणों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी झारखंड मैं अस्थिरता लाने का जो काम करने जा रही थी उसे जनता के बीच लाने का काम किया है