JAMSHEDPUR : सुंदरनगर के रहने वाले अशोक अग्रवाल ने अपनी मकान को किराए पर स्कूल चलाने के लिए प्रभात महाराजा और जया भारती को दिया था. इसके लिए एकरारनामा भी बनाया गया था. वर्ष 2019 से ही अब ये मकान का किराया नहीं दे रहे हैं. किराया मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. साथ ही आरोपी नकली कागजात बनवाकर मकान को ही हड़पने का सपना देख रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला अशोक अग्रवाल की ओर से सुंदरनगर थाने में दर्ज कराया गया है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : मुर्हरम के पहले खुद मोर्चा संभाले हुए हैं एसएसपी
किराया नहीं देने पर एसडीओ कोर्ट में किया था एचआरसी केस
अशोक अग्रवाल का कहना है कि मकान का किराया नहीं देने पर एसडीओ कोर्ट में एचआरसी केस (18/2023) किया गया था. मामला अभी लंबित है.
कीताडीह का राजीव भी दे रहा धमकी
मामले में षडयंत्र का हिस्सा कीताडीह का राजीव कुमार सिंह और सुंदरनगर के एक व्यक्ति को भी दोनों आरोपियों ने बना लिया है. अब चारो मिलकर उन्हें जान से मार देने की धमकी बराबर दे रहे हैं.
दुकान पर आकर धमकी देने का आरोप
अशोक अग्रवाल ने आवेदन में लिखा है कि प्रभात महाराजा उनकी मेडिकल की दुकान पर आकर बराबर धमकी देते हैं. साथ ही बुरे परिणाम भुगतने की धमकी भी दी जाती है.
आरोपी अपने नाम पर बिजली कनेक्शन लेने की बना रहे योजना
आरोपी के बारे में कहा गया है कि पूर्व में अपने नाम पर बिजली कनेक्शन लेने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्होंने बिजली जीएम से मिलकर उनकी मंशा को विफल कर दिया.
दुष्कर्म केस में फंसाने की मिली धमकी
अशोक अग्रवाल ने आवेदन में लिखा है कि उन्हें दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी पहले मिल चुकी है. पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : शहर में दंगा भड़कने पर मौक ड्रिल में सीखे एहतियात के गुर