सरायकेला-खरसावां : कपाली ओपी क्षेत्र के केंदडीह में ब्राउन शूगर बेच रहे हैदर उर्फ सफदर उर्फ सोनू को पुलिस ने धर दबोचा तथा गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। हैदर उर्फ सफदर कपाली टीओपी का रहने वाला है। हैदर आदित्यपुर से ब्राउन शूगर का पुड़िया लेकर उसे आदित्यपुर, कपाली एवं अन्य जगहों में उसे बेचता था। कपाली ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर हैदर को गिरफ्तार कर लिया। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हैदर उर्फ सफदर को 25 पुड़िया ब्राउन शुगर, नगद छह हजार रुपया एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को हैदर पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिला है। पुलिस हैदर के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। हैदर इसके पहले मुंबई में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करता था तथा वहीं से उसकी यह लत लगी थी। छह माह पहले ही वह कपाली पहुंचा था। एसपी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। प्रेस वार्ता के कपाली ओपी प्रभारी विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे।