जमशेदपुर : शहर के मानगो में 8 दिसंबर को टाइगर जवान रामदेव महतो और गैंगस्टर टांडा की हत्या के मामले में चांडिल के चौड़ा राजू की सरगर्मी से 8 दिसंबर से ही तलाश कर रही थी. इस काम को हल्दिया पुलिस ने आसान कर दिया है. वह पश्चिम बंगाल के हल्दिया से जेल गया है. अब जमशेदपुर की पुलिस उसे रिमांड पर लेगी और मामले में पूछताछ करेगी.
चौड़ा राजू को हथियार के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही हल्दिया पुलिस ने उसे 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान जमशेदपुर पुलिस भी अपने स्तर से उससे पूछताछ कर सकती है.
हल्दिया में कैंप कर रही शहर की पुलिस
चौड़ा राजू की गिरफ्तारी के बाद शहर की पुलिस टीम हल्दिया में जाकर कैंप कर रही है. शहर की पुलिस उसे डबल मर्डर के मामले में भी रिमांड पर लेने की योजना बना रही है. इसके लिए विभागीय पहल की जा रही है.
कैसे पकड़ाया चौड़ा राजू
चौड़ा राजू की बात करें तो उसने हल्दिया स्टेशन के प्लेटफार्म पर हथियार गिरा दिया था. इसके बाद आरपीएफ की ओर से उसे हिरासत में ले लिया गया. इस बीच उसने किसी तरह की भी चहल-कदमी नहीं की थी. पुलिस उसे थाने पर लेकर गई और आर्म्स एक्ट में जेल भेजने के बाद 5 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.