पूर्वी सिंहभूम : गिरी भारती हाई स्कूल हल्दीपोखर से गंगाडीह गांव तक 1.5 किलोमीटर तक सड़क की मरम्मत अभी मात्र दो दिनों पूर्व ही की गई थी, लेकिन सड़क अभी से ही उखड़ने लगी है. इससे गांव के लोग काफी आक्रोश में हैं और इसको लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया. कालीकरण और पीसीसी ढलाई का कार्य आरोहण बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया है. इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाया गया है. सड़क बनने के चार सालों तक ठेकेदार झांकने तक नहीं आया, लेकिन अंतिम साल वह पहुंच गया और घटिया काम कर चला गया. अब लोग गोलबंद हो गए हैं और इसकी शिकायत डीसी से भी करने की चेतावनी दी है.
सड़क बनने के दो माह बाद ही सड़क पूरी तरह से टूट गयी है. इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही थी. 5 वर्ष तक सड़क का संधारण ठेकेदार को करना था मगर ठेकेदार ने 5 वर्ष तक कान में तेल डालकर सो गया. अंतिम वर्ष सड़क की मरम्मत कर आरोहण बिल्डर द्वारा पैसे की निकासी की जानी है. इस मामले में ग्रामीणों में तब उबाल आई जब सड़क की मरम्मत के दो दिनों बाद ही सड़क उखड़ने लगी.
जीवन रेखा है सड़क
गांव के अनवर अली एवं मंजर हुसैन ने कहा कि सड़क एक जीवन रेखा के रूप में एनएच 220 से गांव को जोड़ती है. मगर भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सड़क के मरम्मत के दो दिन के बाद ही उखड़ने गई है. ग्रामीणों कि वर्षों पुरानी मांग थी सड़क का निर्माण हो. सड़क का निर्माण भी हुआ. इसमें इतनी लूट-खसोट हुई है कि सड़क अब बदहाल हो गई है. ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क की मरम्मत की जांच होनी चाहिए. ठेकेदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. दोषी इंजीनियरों पर भी कार्रवाई की मांग की गई. जिले के डीसी को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा.
जिला परिषद ने क्या कहा
क्षेत्र के जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा सरकारी पैसे का दुरूपयोग हुआ है. मामले की जांच होनी चाहिए. जो दोषी हैं उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. मैं डीसी से शिकायत करूंगा.