पूर्वी सिंहभूम : हाता माताजी आश्रम में झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति की ओर से प्रेसवार्ता का आयोजन कर कहा गया है कि 8 मार्च को हल्दीपोखर स्टेशन पर दिन के 11 बजे से लेकर एक बजे तक धरना देंगे. समिति की ओर से बांग्ला भाषा में हलुदपुकुर लिखे जाने की मांग की गई है.
सुनील कुमार दे और मृणाल पाल ने कहा कि हल्दीपोखर स्टेशन की स्थापना से ही बांग्ला भाषा में हलुदपुकुर लिखा गया था. स्टेशन का नया बिल्डिंग बनने के बाद बांग्ला भाषा को हटा दिया गया है. उसके स्थान पर अंग्रेजी, हिंदी और उड़िया भाषा में हल्दीपोखर स्टेशन लिखा गया है.
सभी भाषा का सम्मान होना चाहिए
हम सभी की मांग है कि सभी भाषा का सम्मान होना चाहिए. हम किसी भी भाषा का विरोध नहीं करते. बांग्ला भाषा में भी हल्दीपोखर स्टेशन का नाम लिखा जाना चाहिए. इस मांग को लेकर चक्रधरपुर के डीआरएम को मांग पत्र सौंपते हुए समिति के लोगों ने कहा है कि 8 मार्च को स्टेशन के बाहरी हिस्से में शांतिपूर्वक धरना देंगे. प्रेसवार्ता में जिला परिषद सूरज मंडल, तपन मंडल, संजय आदि उपस्थित थे.