Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के कोवाली में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से ठेला पलटा ठेला धकेल कर ले जा रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों एवं कोवाली पुलिस की मदद से इलाज के लिए एंबुलेंस के सहारे एमजीएम भेजा गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे हाता की ओर से तेज रफ्तार कार हल्दीपोखर की ओर आ रहा था. (नीचे भी पढ़ें)
उसी बीच हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ठेले वाले को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ठेला पलट गया एवं ठेला धकेल कर ले जा रहा व्यक्ति तारक नाथ कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कोवाली थाना को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से 108 एम्बुलेंस की सहयता से घायल तारकनाथ कर को इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया. वहीं, टक्कर मारने के साथ कार चालक वाहन को लेकर भागने में सफल रहा. आगे कोवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.