Chakradharpur : चक्रधरपुर रेलवे हाई स्कूल मैदान में हस्तशिल्प बाजार लगना था। जिसको लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारी की जा रही थी। लेकिन कोरोना संक्रमण ने खलल डाल दिया। जिसको लेकर आयोजन समिति को भारी नुकसान हुआ है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर शहर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में 2 से 16 जनवरी तक हस्तशिल्प बाजार लगना था। जिसको लेकर अनुमति भी मिल गया था। वहीं रेलवे को मैदान का भाड़ा भी जमा कर दिया गया था। जबकि 5 जनवरी से बाजार का विधिवत शुभारंभ होना था। उससे पहले पोड़ाहाट अनुमंडल कार्यालय की ओर से रोक लगा दिया गया। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा जारी निर्देश पर प्रशासन यह कार्रवाई की है। हस्तशिल्प बाजार में 60 स्टॉल लगता। अब बाजार बंद होने से दुकानदार सामानों को समेटने में लगे है। दुकानदारों को ट्रांसपोर्टिंग खर्च हुआ है। हस्तशिल्प बाजार समिति के सचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रेलवे हाईस्कूल मैदान में 15 दिनों का हस्तशिल्प बाजार लगाना था। लेकिन कोरोना के कारण इसे बंद करना पड़ा। चालू से पहले ही बाजार के बंद होने से भारी नुकसान हुआ है। दुकान लगाने वाले को ट्रांसपोर्टिंग में काफी खर्च हुए हैं। राज्य के विभिन्न जगहों से लोग दुकान लगाने को आए थे। मैदान का भाड़ा भी जमा हुआ है। वहीं टेंट लगा है, उसको भी काफी नुकसान हुआ है। आगे चाहेंगे कि जल्द से जल्द कोरोना ठीक हो जाए। फिर दोबारा अनुमति लेकर बाजार लगाऐंगे।