HAPPY BIRTHDAY MAHESH BABU।
अपने दमदार अभिनय और हैंडसमनेस से लाखों लड़कियों का दिल चुराने वाले साउथ अभिनेता ‘महेश बाबू’ (MAHESH BABU) किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू ( MAHESH BABU) को ‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ भी कहा जाता है। महेश बाबू( MAHESH BABU) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चहेते स्टार्स में से एक हैं, उनकी फैन फॉलोइंग किसी भी बॉलीवुड सितारे को टक्कर दे सकती है। लेकिन कमाल की बात ये है कि शादी के इतने साल बाद भी उनके फैंस में ज्यादातर लड़कियां ही होती हैं। अपने क्यूट लुक्स से सबका दिल जीतने वाले महेश बाबू आज यानी 9 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इतनी लंबी-चौड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग रखने वाले महेश बाबू का दिल बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर पर आया था। लेकिन नम्रता को पाना इतना आसान नहीं था, उन्हें पाने के लिए महेश बाबू को बहुत पापड़ बेलने पड़े थे। तो आज सुपरस्टार के जन्मदिन पर हम आपको उनकी और नम्रता की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं।
#Brahmotsavam diaries..pune shoot .. Met up with family … Fun times !! pic.twitter.com/RZUl46wkc8
— Namrata shirodkar (@urstrulynamrata) April 27, 2016
फिल्म के सेट से शुरू हुई कहानी
महेश बाबू और नम्रता की लव स्टोरी (Mahesh Babu Namrata Love Story ) बहुत ही दिलचस्प है। साउथ से लेकर नॉर्थ तक की लड़कियों के क्रश रहे महेश बाबू का दिल पहली ही मुलाकात में ‘फेमिना मिस इंडिया’ जीत चुकी अभिनेत्री नम्रता शिरोड़कर पर आ गया था। दोनों की पहली मुलाकात तेलुगू फिल्म ‘वामसी’ के मुहूर्त पर हुई थी। पहली मुलाकात में नम्रता को अपना दिल हार बैठे महेश बाबू को यह नहीं पता था कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही उनकी लव स्टोरी की भी शुरुआत हो जाएगी। पहली मुलाकात में ही महेश बाबू और नम्रता काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। फिल्म की शूटिंग जैसे-जैसे आगे बढ़ी, वैसे-वैसे ही उनकी स्टोरी आगे बढ़ती गई और शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।
सबसे छिपाकर रखा था अपना रिश्ता
फिल्म के अंत तक एक-दूसरे के साथ रहने का फैसला कर चुके नम्रता और महेश ((Mahesh Babu Namrata)ने आखिर तक अपना रिश्ता कबूल नहीं किया था। मीडिया तो दूर की बात है महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर के साथ अपने रिश्ते के बारे में परिवार को भी नहीं बताया था। शायद इसका कारण दोनों की उम्र में चार साल का फासला था, लेकिन आज तक भी दोनों के रिश्ते पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। महेश ने नम्रता को पांच साल तक डेट करने के बाद एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने अपने प्यार भरे इस रिश्ते को नाम देते हुए 10 फरवरी 2005 को सात फेरे लिए और पति-पत्नी बन गए। नम्रता ने पहले ही तय किया था कि वो शादी के बाद फिल्मी करियर को अलविदा कह देंगी और वो उन्होंने किया भी।
खुशहाल जीवन बीता रहे महेश और नम्रता
अपने फिल्मी करियर को अलविदा कहने के बाद नम्रता ने अपने पारिवारिक जीवन को पूरी तरह से एंजॉय किया। शादी के एक साल बाद ही कपल के घर बेटे गौतम का जन्म हुआ और बेटे के बाद साल 2012 में दोनों बेटी के माता-पिता बने। महेश बाबू और शिल्पा शिरोडकर( Mahesh Babu Namrata))की बेटी का नाम सितारा है। दोनों में आज भी उतना ही प्यार है, जितना पहले हुआ करता था। नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू अब अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।