JHARKHAND NEWS : हार्डकोर नक्सली कमांडर राजेंद्र भइयां को शनिवार की सुबह पलामू से झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से कई अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए हैं. अभी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
राजेंग्र भुइयां के बारे में बताया जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव के मद्देनगर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में था. इसके पहले ही गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने उसे पलामू महुआटांड़ ईलाके से दबोच लिया.
10 लाख का था ईनामी
राजेंद्र भुइयां पर झारखंड पुलिस की ओर से 10 लाख रुपये का ईनाम रखा गया था. उसकी टोह पुलिस टीम कई माह से ले रही थी. बताया जा रहा है कि वह कमांडर नितेश यादव का करीबी था. उसपर लेवी के लिए आगजनी की घटना को अंजाम देने समेत अन्य कई मामले अलग-अलग थाने में दर्ज हैं.