पूर्वी सिंहभूम : पोटका प्रखंड अंतर्गत टांगराईन हरि दास बाबाजी सार्वजनिक संकीर्तन संघ कि ओर से मंगल कामना के लिए सोलह प्रहर व्यापी हरि नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. संकीर्तन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान 10 वर्षीय बालक ने हरिराम संकीर्तन का वह तान छेड़ा की भक्ति भाव से भक्त भाव विभोर हो गए.
सार्वजनिक हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में संयोजक जय हरि सिंह मुंडा, निमाई दास, धर्मांग मंडल, विद्याधर मंडल, अध्यक्ष पीयूष मंडल, सचिव सबल दास, कोषाध्यक्ष संटू मंडल, सह कोषाध्यक्ष कांग्रेस भकत, ग्राम प्रधान मंगल पान, गोवर्धन पत्र, शिशिर भगत, अशोक भगत, चितरंगों मंडल, कानूराम भगत समेत समस्त ग्रामवासियों ने सक्रिय भूमिका निभाई.