पूर्वी सिंहभूम :पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका में स्थित हरिणा पर्यटन स्थल कैटेगरी सी में सरकार की ओर से शामिल कर दिया है. इसे पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग तीन दशक पुरानी है. जब पहली बार अर्जुन मुंडा सीएम बने थे और हरिणा पहुंचे थे तब ही आयोजित समारोह में पर्यटन स्थल का दर्जा देने की घोषणा की थी. हालिक अब यह सब पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल पर हो सका है. संजीव सरदार ने ही कहा है कि इसे अभी कैटेगरी सी में शामिल किया गया है.
हरिणा को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित किए जाने के बाद गुरुवार को डीसी के आदेश पर सहायक अभियंता प्रताप कुमार महंती हरिणा पहुंचे. साथ में विधायक भी थे. दोनों ने स्थल का जायेजा लिया.
शुरुआत में किस तरह का होगा कार्य
निरीक्षण के दौरान कैटेगरी सी के अनुसार हरिणा शिव सागर तालाब का जिर्णोद्धार किया जाएगा. पांड्राशोली और बुनुडीह गांव में भव्य तोरण द्वार और स्ट्रीट लाईट लगाने का कार्य किया जायेगा.
अभी राज्य स्तर का होगा पर्यटनस्थल
विधायक संजीव सरदार का कहना है कि मुक्तेश्वरधाम हरिणा को पर्यटन स्थल कैटेगरी सी में शामिल किया गया है. यह राज्य स्तर का पर्यटन स्थल माना जायेगा. आगे चलकर इसे राष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा. यहां प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपये खर्च करके विकास का काम कराया जायेगा. इसी अलोक में निरीक्षण किया गया. इधर ग्राम प्रधान सह मुक्तेश्वरधाम आश्रम के मुख्य पूजारी बजरांकण दंडपाट ने पर्यटन स्थल बनाए जाने का स्वागत किया.