जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश सिंह उर्फ छोटू को जमशेदपुर पुलिस शनिवार की देर रात बिहार के राजगीर से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शहर पहुंची. इसके बाद रविवार की शाम उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके पहले एसएसपी किशोर कौशल और सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने हरीश की गिरफ्तारी का खुलासा पत्रकारों के समक्ष किया.
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि जब पुलिस टीम पुख्ता जानकारी लेकर राजगीर के होटल में पहुंची थी और दरवाजा खुलवाया तब हरीश अपनी पहचान छिपा रहा था. वह फर्जी आधार कार्ड दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
परिवार के साथ पहुंचा था राजगीर
हरीश अपने परिवार के साथ राजगीर में घुमने के उद्देश्य से गया हुआ था. इसके पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थाने में करीब 30 मामले दर्ज हैं.
कोर्ट में गवाही देकर हो गया था फरार
हरीश शार्प शूटर के साथ-साथ बेहद शातिर भी है. पिछले साल वह कोर्ट में एक मामले में गवाही देने के लिए आया था और गवाही देकर वह आसानी से फरार भी हो गया. तब वह अधिवक्ता की ड्रेस में कोर्ट में घुसा था.
बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती का है
हरीश शहर के बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती में रहता था. उसने सबसे पहले गरमनाला गैंग के साहेब सिंह के भगिना सोनू सिंह की हत्या की थी. तब वह शहर में सुर्खियों में आया था.
उपेंद्र सिंह, रामसकल यादव की हत्या का है आरोपी
हरीश सिंह पर उपेंद्र सिंह, रामसकल यादव समेत अन्य कई हत्या का आरोपी है. वह अखिलेश गैंग का सबसे कुख्यात शूटर है. नीतीबाग कॉलोनी में हुई फायरिंग में भी वह नामजद आरोपी है.
इसके पहले पटना से हुआ था गिरफ्तार
हरीश की बात करें तो इसके पहले वह 8 मार्च 2018 को भी पटना से ही गिरफ्तार हुआ था. जब एसटीएफ टीम की ओर से उसे पटना के एलसीटी घाट स्थित गंगोत्री अपार्टमेंट में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया था. तब गिरफ्तारी के बाद उसकी जमानत होते ही वह फरार हो गया था.