Home » HARYANA : मजदूर के खाते में गिरा 200 करोड़, पुलिस कर रही परेशान
HARYANA : मजदूर के खाते में गिरा 200 करोड़, पुलिस कर रही परेशान
200 करोड़ रुपये खाते में गिरने के बाद यूपी पुलिस सबसे पहले पहुंची थी. इसके बाद बैंक में जाकर खाते को फ्रीज कर दिया गया. विक्रम का कहना है कि वह काम की तलाश में पटौदी गया था. वहां पर करीब 17 दिनों तक काम किया था. वहां पर खाता खुलवाने के लिए कागजात ले लिया और कहा कि खाता रद्द हो गया है. इसके बाद काम से ही उसे निकाल दिया गया. अब यूपी पुलिस पटौदी जाकर भी पूरे मामले की जांच करेगी. आखिर उसके साथ कहां पर धोखाधड़ी की गई है. अभी जांच चल रही है, लेकिन विक्रम के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. वे सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
हरियाणा : हरियाणा के एक मजदूर के खाते में अचानक से 200 करोड़ रुपये गिर गए और मजदूर को ही इसकी जानकारी नहीं है. मजदूर ने तो कभी अपना खाता तक नहीं खोला था. अब रुपये गिरने से पुलिस मजदूर और उसके परिवार के सदस्यों को खासा परेशान कर रही है. बार-बार पूछताछ के दौरान धमका रही है. आखिर खाते में रुपये गिरा कैसे. अब परिवार के लोगों के लिए 200 करोड़ रुपये जी का जंजाल बन गया है.
घटना हरियाणा के चरखी-दादरी गांव बरेला की है. विक्रम 8वीं पास है. उसे बताया गया कि येश बैंक के खाते में पैसा गिरा है. सुनकर विक्रम को विश्वास तक नहीं हुआ.