ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में झारखंड के जमशेदपुर सीट पर सभी की नजर है. सीट पर पीएम मोदी से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक की नजर है. जहां एक ओर एनडीए इस सीट को निकालने के लिए एंड़ी चोट का जोर लगा रही है वहीं इंडी गठबंधन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जहां पीएम मोदी घाटशिला के नक्सल प्रभावित मऊभंडार में चुनावी सभा कर हुंकार भर चुके हैं वहीं मंगलवार को इंडी गठबंधन के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन जमशेदपुर के बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में चुनावी जनसभा कर लोगों का ध्यान इंडी गठबंधन की तरफ खींचने की कोशिश करेंगे.
इसे भी पढ़ें : PM Mod Visit to Jamshedpur : जमशेदपुर लोकसभा सीट में पीएम नरेन्द्र मोदी का विपक्ष पर करारा हमला, बोले-गरीबों को लौटाएंगे नोटों के पहाड़
महिलाओं को रिझाने में इंडी गठबंधन है कामयाब
पूरे देश की बात करें तो महिलाओं को रिझाने में इंडी गठबंधन की ओर से किसी तरह की कमी नहीं की जा रही है. कहा गया है कि महिलाओं को साल में एक लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके हिसाब से महिने में 8500 रुपये तक दिए जाएंगे. ऐसे में महिलाओं का मानना है कि चुनाव जितने के बाद अबतक किसी पार्टी की ओर से ऐसा नहीं किया गया है.