हजारीबाग : जिले के चरही थाना क्षेत्र स्थित चरही घाटी में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जिसमें दो ड्राइवरों की जान चली गई और राजहंस बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भिजवाया.
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को चरही घाटी (यूपी मोड़) में हजारीबाग से चरही की ओर जा रहे धान लदे एक कंटेनर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. इस दौरान रांची से हजारीबाग की ओर आ रही राजहंस बस कंटेनर से टकरा गई. इस हादसे में कंटेनर के ड्राइवर और राजहंस बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना में बस में सवार लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें पुरुष और महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल और मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.